बिहार में एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरा इंडिया गठबंधन साथ लड़े तब भी सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार जा रहे हैं. इस बीच, नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने कहा कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं और एनडीए की सरकार बनेगी.