बिहार में शराब से हुई मौत को लेकर सियासत अब भी जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में बीजेपी को घेरा और कहा कि कहीं कोई शराब इधर उधर तो नहीं करवा रहा, ये भी देखने वाली बात है. इस बीच NHRC की टीम पीडितो से मुलाकात के लिए छपरा पहुंच गई है. NHRC की टीम को राज्य की पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी है बल्कि उनकी सुरक्षा में केंद्र की ओर से SSB के जवान तैनात किए गए हैं.