बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने दावा किया है कि लालू यादव ने जेल से ही भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को फोन कर उनके साथ आने का लालच दिया. सुशील मोदी की ओर से लालू प्रसाद का एक ऑडियो भी जारी किया. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत की खुद विधायक ललन पासवान ने. ललन पासवान वही विधायक हैं जिनके पास लालू का फोन आया था. आजतक से बातचीत में ललन पासवान ने बताया कि मुझे लगा कि बधाई देने के लिए कॉल आया है. लेकिन उसके बाद उन्होंने मुझे स्पीकर के चुनाव में शामिल नहीं होने को कहा. देखें ललन पासवान के साथ खास बातचीत.
An alleged audiotape of Rashtriya Janata Dal (RJD) supremo Lalu Prasad Yadav has come to light in which he is allegedly heard trying to lure BJP MLA Lalan Paswan to remain absent during the voting for the Assembly Speaker's post. Now, BJP MLA Lallan Paswan has reacted about his conversastion with Lalu Prasad. Watch the video to know what he said.