बिहार में अब नई सरकार बनने की तैयारी शुरू हो गई है. नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इससे पहले तैयारियां जारी हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ एनडीए के खेमे में जीत का जश्न है तो दूसरी ओर महागठबंधन में अब मंथन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 16 नवंबर को शपथ ले सकते हैं. इस बीच नीतीश कुमार पटना में जेडीयू दफ्तर पहुंचे हैं. वो यहां पर विधायकों से मुलाकात करेंगे. देखें वीडियो.
With NDA winning in Bihar, preparations for the formation of new government are in full swing. Nitish Kumar is likely to take CM's oath on November 16. Prior to this, Nitish Kumar on Thrusday visited JDU office in Patna. Nitish Kumar will meet the elected MLAs here.