बिहार में नीतीश कुमार कल शाम साढ़े चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार में नीतीश कुमार की कुर्सी तो पक्की थी, लेकिन बीजेपी ने सबको सरप्राइज कर दिया है. बिहार में बीजेपी नेता के तौर पर दो नए चेहरे सामने लेकर आ गई है. उपमुख्यमंत्री के तौर पर तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. इसी बीच विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद तारकिशोर प्रसाद ने आजतक से खास बातचीत में कई अहम बातें बताईं. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे. बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई. उन्होंंने कहा, 'मैं इस जिम्मेदारी का सहजता से निर्वहन करूंगा. अब तक अन्य दायित्वों को पूरा किया है. इसे भी मैं निभाऊंगा.'