बिहार में हाल ही में हुआ सियासी फेरबदल और 2024 में नीतिश कुमार के चुनाव लड़ने पर आजतक से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने खास बातचीत की. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार को फेविकोल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए, जहां बैठते हैं वो कुर्सी मुख्यमंत्री की हो जाती है. इस पर प्रशांत किशोर बोले कि नीतीश कुमार से मेरे अच्छे संबंध हैं. जिस कलाकारी से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, पिछले 10 साल में ये छठवां फॉर्मेशन है औक कॉन्स्टेंट जो है वो नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बने रहना. देखें पूरी बातचीत.
Indian political strategist Prashant Kishor had called Bihar's CM Nitish Kumar as 'brand ambassador' of Fevicol. In a special conversation with Aajtak, Prashant Kishor gave clarification on his statement and shared his views on the upcoming 2024 elections. Watch this video.