बिहार में होली के मौके पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. जेडीयू नेता अंजुम आरा के बयान पर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई है. दोनों दलों के बीच पिछले कुछ दिनों से कई मुद्दों पर मतभेद सामने आए हैं. विपक्ष इसे नूरा कुश्ती बता रहा है, जबकि सत्तापक्ष इन आरोपों को खारिज कर रहा है.