बिहार हिंसा की आग से धधकता रहा, इधर पटना में सीएम नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में शामिल हुए . इफ्तार के मंच के पीछे लाल किले की तस्वीरों ने सियासी सवाल खड़े कर दिए तो जेडीयू ने इसका जवाब बिना लाग लपेट दे दिया. जेडीयू ने कहा लाल किला की तस्वीर ये बताती है कि नीतीश विपक्षी मोर्चेबंदी के मिशन में जुटे हैं, वहीं, रविशंकर प्रसाद ने आजतक से बातचीत में नीतीश पर हमला किया है.