पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद फैली हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में बीजेपी लगातार ममता सरकार को घेर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर पलटवार किया उन्होंने कहा, यह बंगाल है, यह उत्तर प्रदेश नहीं. ममता सरकार पर बीजेपी हमलावर है. सांसद अर्जुन सिंह ने बीरभुम हिंसा की निंदा की और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. मौका-ए-वारदात पर पहुंचे सांसद ने कहा यहां मानवता के साथ हिंसा का नंगा नाच हुआ है. बर्बरता से लोगों की हत्या की गई, लोग चिल्ला रहे हैं. यहां तुरंत सीबीआई जांच होनी चाहिए.
MP Arjun Singh condemned the Birbhum violence and demanded the imposition of the President's rule in the state. The MP, who reached the occasion-e-incident, said that there has been an orgy of violence with humanity here. People were killed brutally, people are shouting. There should be an immediate CBI inquiry here.