पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद फैली हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में बीजेपी लगातार ममता सरकार को घेर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, यह बंगाल है, यह उत्तर प्रदेश नहीं. मैंने हाथरस में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल भेजा था. लेकिन उन्होंने उसे नहीं जाने दिया. लेकिन हम किसी को बीरभूम आने से नहीं रोक रहे हैं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने भी जवाबी हमला करते हुए कटाक्ष किया कि निष्पक्ष जांच संभव नहीं क्योंकि सभी अधिकारी ममता के किचन कैबिनेट से सांठ-गांठ कर निकले हैं.
Chief Minister Mamata Banerjee also hit back at the BJP. He said, this is Bengal, this is not Uttar Pradesh. I had sent a TMC delegation to Hathras. But they didn't let him go. But we are not stopping anyone from coming to Birbhum. At the same time, Kailash Vijayvargiya also retaliated, taking a dig that a fair investigation is not possible because all the officers have come out of connivance with Mamta's kitchen cabinet.