scorecardresearch
 
Advertisement

UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा पर बीजेपी और एसपी प्रवक्ताओं में तनी

UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा पर बीजेपी और एसपी प्रवक्ताओं में तनी

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए आज मतदान होंगे. लेकिन चुनाव के नामांकन के दौरान यूपी में जगह-जगह से हिंसा की खबरें आयीं. मऊ में दोहरीघाट बीजेपी प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी. लखीमपुर में समाजवादी पार्टी की महिला उम्मीदवार से बदसलूकी की गयी. इसी तरह कई और जगहों पर छोटी बड़ी हिंसा की खबरें आयीं. इस बारे में बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने विपक्ष पर तो विपक्षी पार्टी एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर आरोपों की बौछार कर दी. देखें वीडियो.

Voting will be held today for the block chief election in Uttar Pradesh. But during the election nominations, there were reports of violence in UP. Samajwadi Party's woman candidate was mistreated in Lakhimpur. There were reports of violence in many other places too. Talking about this, BJP spokesperson Shalabmani Tripathi attacked the opposition and SP spokesperson Anurag Bhadauria attacked the supporters of BJP. Watch the video.

Advertisement
Advertisement