scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi की ट्वीट की किसान आंदोलन की तस्वीर को BJP ने बताया पुरानी

Rahul Gandhi की ट्वीट की किसान आंदोलन की तस्वीर को BJP ने बताया पुरानी

किसानों को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है. महापंचायत के बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली और मोदी सरकार पर निशाना साध लिया. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार किया और राहुल पर भ्रम फैलाने के आरोप लगाए. बीजेपी कह रही है कि राहुल ने जो तस्वीर शेयर की है वो काफी पुरानी है. इस पूरी सियासत के बीच किसानों ने यूपी में आंदोलन तेज करने की धमकी है. मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत की बिसात पर सियासी चिंगारी अब और तेज भड़क रही है. किसान नेता इसे एतिहासिक बता रहे हैं. पूरा विपक्ष किसान आंदोलन पर सरकार को घेर रहा है और सरकार किसानों के नाम पर इसे भ्रम फैलाने का हथकंडा बता रही है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता भिड़ गए. देखिए.

The Bharatiya Janata Party on Monday accused Rahul Gandhi of posting an old picture of farmers' protest while referring to their Sunday mahapanchayat in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar. BJP spokesperson said that it is part of his politics of "spreading confusion and lies." During the debate on this issue, BJP and Congress Spokespersons got into a war of words. Watch this video.

Advertisement
Advertisement