पेगासस जासूसी मामले पर तनातनी को आज ममता बनर्जी ने और बढ़ा दिया. ममता सरकार ने 2 पूर्व जजों की कमेटी बनाकर बंगाल से जुड़े पेगासस जासूसी मामले की जांच का फैसला कर लिया. बंगाल से सांसद अभिषेक बनर्जी और रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जासूसी के संदेह के बाद से ममता बनर्जी आक्रामक थीं लेकिन अपने दिल्ली दौरे पर निकलने से पहले उन्होंने जांच कमेटी गठित कर दी. क्या बंगाल की जांच का पूरे देश की राजनीति पर असर पड़ेगा? और क्या पेगासस जासूसी मामला, ममता के मिशन 2024 का आगाज है? इसी मुद्दे पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आजतक से खास बातचीत के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. देखें ये वीडियो.
Mamta Banerjee has increased the political heat over the Pegasus row on Monday. The Mamta government was ordered to investigate the Pegasus espionage case related to West Bengal. Mamata Banerjee formed a committee of 2 former judges to probe into Pegasus snoopgate. The BJP has hit out at Mamata for ordering the probe. Watch this video to know what Bengal BJP Chief Dilip Ghosh said.