scorecardresearch
 
Advertisement

12 महीने में BJP ने बदल डाले 5 CM, समझें क्या है PM Modi का सियासी गेम प्लान

12 महीने में BJP ने बदल डाले 5 CM, समझें क्या है PM Modi का सियासी गेम प्लान

चुनाव से पहले सीएम बदलना बीजेपी का अलग सियासी अंदाज बन गया है. वजह एक ही है, जो जिता सके उसको कमान दी जाए. 12 महीने में पांच सीएम बदले गए. इन बदलावों में पीएम मोदी की इस कार्यशैली की साफ झलक है, जिसमें उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरना ही सबसे बड़ा पैमाना माना जाता है. राज्य कोई भी हो, चेहरा कोई भी हो, पीएम मोदी की पॉलिटिक्स का मूलमंत्र है रिजल्ट. कमान उसी के हाथ में होगी जिसका काम बोलेगा, जिसके पास जनता का साथ होगा और जिसका नाम चुनाव में बीजेपी की जीत का गारंटी होगा. देखें ये रिपोर्ट.

Changing CM before elections have become a different political style of BJP. Five CMs were changed in 12 months. The main mantra of PM Modi's politics is the result. The command will be in the hands of the one who will have the support of the people and whose name will guarantee the victory of BJP in the elections. Watch this report.

Advertisement
Advertisement