scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से लड़ाई में Goa सरकार की JP Nadda ने की तारीफ, देखें क्या बोले

Corona से लड़ाई में Goa सरकार की JP Nadda ने की तारीफ, देखें क्या बोले

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनका दूसरा दिन है. रविवार को जेपी नड्डा ने पोंडा के मंगेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद जेपी नड्डा कुंडई में तपोभूमि मठ गए. इस दौरान नड्डा के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े भी मौजूद रहे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की जमकर तारीफ की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गोवा में केंद्र की योजनाओं का बेहतर इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि गोवा सरकार ने बेहतर कोरोना मैनेजमेंट किया. इस Video में देखिए और क्या बोले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

BJP president J P Nadda who is on a two-day visit to Goa visited Mangesh Temple in Ponda. Goa will go to the polls next year. While addressing a press conference Nadda lavished praise on chief minister Pramod Sawant for the overall development of the state and the better management of the corona pandemic. Watch the video to know what JP Nadda said.

Advertisement
Advertisement