scorecardresearch
 
Advertisement

Varanasi: कालभैरव के दरबार में पहुंचे JP Nadda, उसके बाद उठाया कचौरी-कुल्हड़ वाली चाय का लुत्फ

Varanasi: कालभैरव के दरबार में पहुंचे JP Nadda, उसके बाद उठाया कचौरी-कुल्हड़ वाली चाय का लुत्फ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी एक साल दूर है, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनौपचारिक तौर पर मिशन 2020 का शंखनाद शुरू कर दिया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र भगवान शंकर की नगरी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे को नड्डा की इन्हीं कोशिशों के कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. काल भैरव के दरबार में आएं और मंदिर के बाहर कचौरी जलेबी ना खाएं तो वाराणसी आना आपका अधूरा हो जाता है. यहां की कचौरी को लोग काल भैरव के प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. लिहाजा जेपी नड्डा ने दल-बल के साथ कचौरी का लुत्फ उठाया और कुल्हड़ वाली चाय का भी आनंद लिया. देखें वीडियो.

Bharatiya Janata Party President JP Nadda offered prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi on Monday. Later, he also offered prayers at Kaal Bhairav Temple here. JP Nadda also seen enjoying Kullarh tea and kachori in Varanasi.

Advertisement
Advertisement