scorecardresearch
 
Advertisement

'BJP-Congress ने कभी नहीं की मुद्दे की राजनीत‍ि', देखें क्या बोले AAP प्रवक्ता

'BJP-Congress ने कभी नहीं की मुद्दे की राजनीत‍ि', देखें क्या बोले AAP प्रवक्ता

हाल ही में भारत के राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. इनमें से 4 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल कीं. कांग्रेस का जहां एक ओर हाल बहुत खराब था, वहीं आम आदमी पार्टी ने पंजाब में तो बंपर जीत हासिल की ही, गोवा और उत्तराखंड में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही. बीजेपी का कहना है कि आप से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस पार्टी का हुआ है. तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि आप ने बीजेपी का वोट खा लिया. इस बारे में सवाल पूछने पर आप प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस किसी ने भी कभी मुद्दे की राजनीति नहीं की है. शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसी चीजें इनके बस में है ही नहीं. देखें ये वीडियो.

Recently assembly elections were held in the states of India. Aam Aadmi Party not only won in Punjab but also managed to register its presence in Goa and Uttarakhand. The AAP spokesperson said that neither BJP nor Congress has ever done politics of the main issue. Watch this video.

Advertisement
Advertisement