अफगानिस्तान में तालिबान राज को लेकर भारत ने अभी कूटनीतिक वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपनायी है, लेकिन भारत हर एक घटनाक्रम पर पैनी नजर रख रहा है. एक दिन पहले रूस के NSA निकोलाई पेत्रुशेव भारत में थे तो अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर विलियम बर्न्स ने भारत का दौरा किया. तालिबान सरकार को लेकर भारत का क्या दांव होगा, अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन आतंकवाद पर समझौता ना करने पर भारत अडिग है. भारत सरकार के इस रवैये से विपक्ष नाखुश है. देखें 7 मिनट प्राइम टाइम में बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ताओं की तीखी बहस.