scorecardresearch
 
Advertisement

BJP UP में सभी तरह के हथकंडे अपना रही - Delhi से उड़ान भरने में हुई देरी पर बोले अखिलेश

BJP UP में सभी तरह के हथकंडे अपना रही - Delhi से उड़ान भरने में हुई देरी पर बोले अखिलेश

कल अखिलेश ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में उनके हेलिकॉप्टर को मुजफ्फरनगर उड़ान भरने से पहले काफी देर तक रोक दिया गया था. अखिलेश की जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में रैली थी लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हुई. उसी समय सपा प्रमुख ने ट्वीट कर बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधा था. लेकिन आज सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आई कि हवाई ट्रैफिक व्यस्त होने और ईंधन भरने की वजह हेलिकॉप्टर को रोका गया. इस पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी यूपी में सभी तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नेताओं के लिए एयर ट्रैफिक नहीं है लेकिन सपा और बाकि विपक्ष के लिए एयर ट्रैफिक है. देखें ये वीडियो.

Yesterday, Akhilesh's chopper was stopped for a long time before taking off to Muzaffarnagar in Delhi. He targeted the BJP and the Yogi government and blamed them for the delay. But today government sources have stated that the helicopter was stopped due to busy air traffic and refueling. Know what Akhilesh Yadav said about it now.

Advertisement
Advertisement