उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने वो कर दिखाया है जो दशकों से कोई पार्टी नहीं कर पाई है. यूपी में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. यूपी चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की बहु ने बीजेपी का दामन थामा था. कल जब बीजेपी की जीत हुई तो एक वीडियो सामने आया जहां अपर्णा यादव की बेटी सीएम योगी को टीका लगा रही थी. बीजेपी की जीत और समाजवादी पार्टी की हार पर आजतक ने खास बातचीत की अपर्णा यादव से. अपर्णा यादव ने कहा कि हिंदू परंपरा में जीत के बाद विजय टीका लगाया जाता है, बेटी ने कल सीएम योगी आदित्यनाथ को टीका लगाया, उन्हें जीत की बधाई दी, मुख्यमंत्री बहुत खुश थे. साथ ही अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी की हार की वजह भी बताई. देखें वीडियो.