राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू की जीत को BJP का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू की जीत के कई सियासी संदेश हैं. मुर्मू की जीत से सबसे बड़ा राजनीतिक संदेश यह गया कि बीजेपी समाज के सबसे निचले तबके के लोगों की फिक्र करती है. कई ऐसे राज्य हैं जहां आदिवासी समुदाय की आबादी चुनाव में जीत हार में बड़ी भूमिका अदा करती है. इन राज्यों में भाजपा को अगले चुनावों में फायदा मिल सकता है. दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग की भी खबर है ऐसे में क्रॉस वोटिंग से विपक्ष की एकता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके बाद बड़ा सवाल उठ रहा है, क्या राष्ट्रपति चुनाव से बीजेपी ने विपक्ष पर एक और स्ट्राइक कर दी है?