scorecardresearch
 
Advertisement

BJP's South India Plan: बीजेपी का दक्षिण राज्यों पर फोकस, बूथ-बूथ विजय का ब्लू प्रिंट तैयार!

BJP's South India Plan: बीजेपी का दक्षिण राज्यों पर फोकस, बूथ-बूथ विजय का ब्लू प्रिंट तैयार!

2024 के आम चुनावों से पहले गुजरात, हिमाचल और तेलंगाना समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के हैं. इनमें कुछ राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी की सरकार है. कुछ ऐसे हैं जहां बीजेपी सरकार बनाने की पुर्रजोर कोशिश कर रही है. बीजेपी का फोकस अब दक्षिण पर है. जहां अभी सिर्फ कर्नाटक में ही उसकी सरकार है. जुलाई की शुरुआत में बीजेपी ने तेलंगाना में महामंथन कर दक्षिण में अपनी तैयारियों का आगाज किया था. जिससे साफ है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टीआरएस को कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है. देखें ये रिपोर्ट.

Before the general elections of 2024, assembly elections are to be held in many states including Gujarat, Himachal and Telangana. There are some states where there is a BJP government. There are some where BJP is trying hard to form the government.

Advertisement
Advertisement