scorecardresearch
 
Advertisement

'AAP के पैर पसारने के ल‍िए BJP की न‍िष्क्र‍ियता ज‍िम्मेदार', बोले संगीत रागी

'AAP के पैर पसारने के ल‍िए BJP की न‍िष्क्र‍ियता ज‍िम्मेदार', बोले संगीत रागी

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के ना सिर्फ नतीजे आए हैं बल्कि इन नतीजों के पीछे से एक राजनीतिक संदेश भी सामने आ रहा है जो आम आदमी पार्टी के लिए शुभ संकेत है तो बाकी विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के लिए एक कड़वी सच्चाई. जिस तरीके से पंजाब में आप की झाड़ू के सामने कांग्रेस समेत तमाम दल साफ हो गए. जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने गोवा में अपना खाता खोल लिया है और जिस तरह से आप की नजर अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव पर है. वो ये बताने के लिए काफी है कि अब देश भर में विपक्ष के लिए सावधान होने का वक्त आ गया है. आम आदमी पार्टी अबतक दिल्ली मॉडल को अपना हथियार बनाती थी लेकिन अब उसके हाथ पंजाब की कमान भी लग गई है. सवाल है कि क्या अब आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस का विकल्प बनती जा रही है. क्या आम आदमी पार्टी से विपक्षी दलों को वाकई सावधान होने की जरुरत है.

Aam Aadmi Party used to make the Delhi model as its weapon till now, but now it has also taken command of Punjab. The question is whether the Aam Aadmi Party is now becoming an alternative to Congress. Do opposition parties really need to be careful with the Aam Aadmi Party?

Advertisement
Advertisement