scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: 'सभी धर्मों का सम्मान करती है बीजेपी', कानपुर और ज्ञानवापी मामले के बीच भाजपा का बयान

Nupur Sharma Controversy: 'सभी धर्मों का सम्मान करती है बीजेपी', कानपुर और ज्ञानवापी मामले के बीच भाजपा का बयान

बीजेपी ने कहा है कि भारत की हजारों वर्षों की यात्रा में कई धर्मों का जन्म और विकास हुआ है और बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि भारत की हजारों वर्षों की यात्रा में हर धर्म पल्लवित और पुष्पित हुए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी का ये बयान पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के बाद आया है. देखें ये वीडियो.

BJP Issues Statement: BJP said in a letter that it does not accept insults to the worshipers of any religion. In a press release issued by the party's national general secretary Arun Singh, the party said that every religion has flourished in India's journey over thousands of years. It is believed that this statement of the BJP came after the comment made by party spokesperson Nupur Sharma in a TV debate about Prophet Mohammad. Watch this video.

Advertisement
Advertisement