पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया जा चुका है. अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश मिलने के बाद से बीजेपी लगातार ममता बनर्जी और बंगाल सरकार पर निशाना साध रही है. इस बीच आजतक से बातचीत करते हुए बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो घोटाला बंगाल में हुआ है, स्वभाविक है कि वो ममता बनर्जी की देखरेख में हुआ है. इस स्कैम के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. देखें बीजेपी नेता ने और क्या आरोप लगाए.