scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में खुद ही अपने काफिले पर हमला करवाती है BJP: TMC समर्थक तौसीफ खान

Bengal में खुद ही अपने काफिले पर हमला करवाती है BJP: TMC समर्थक तौसीफ खान

बंगाल में 2021 में चुनाव होने वाले हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उनके काफिले पर हमले की खबर आई है. जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के मामले पर टीएमसी समर्थक तौसीफ खान ने कहा कि बंगाल में बीजेपी खुद ही अपने काफिले पर हमले करवाती है. उन्होंने कहा कि "बंगाल में आने वाले समय में चुनाव है ऐसे में बीजेपी को कोई मुद्दा चाहिए. बीजेपी जानबुझकर रोजाना खुद ही नए नए मुद्दे बनाती". देखें रिपोर्ट

Vehicles of BJP national president JP Nadda and senior party leader Kailash Vijayvargiya’s convoys were attacked in Bengal as the two leaders were on their way to Diamond Harbour on Thursday to meet party workers for the Bengal elections in 2021. TMC supporter Tausif Khan termed it BJP's drama and called the entire incident 'staged'.

Advertisement
Advertisement