scorecardresearch
 
Advertisement

JP Nadda का Mamata Government पर हमला- Bengal में भ्रष्टाचार, अत्याचार का बोलबाला

JP Nadda का Mamata Government पर हमला- Bengal में भ्रष्टाचार, अत्याचार का बोलबाला

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर राजनीतिक हलचल अभी से हीं तेज हो गई है. बीजेपी और टीएमसी में दंगल छिड़ गया है. आज बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर हमला हुआ. भाजपा प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ. जिसके बाद बीजेपी ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. हमले को लेकर जेपी नड्डा ने आज तक से विशेष बातचीत की है. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार, अत्याचार का बोलबाला है. देखें वीडियो.

West Bengal has turned into a battleground ahead of assembly polls scheduled for the next year. Convoys of BJP national President JP Nadda and Bengal BJP in-charge Kailash Vijayvargiya were attacked by suspected TMC workers on Thursday. JP Nadda slammed the Mamata govt for the state of lawlessness in Bengal. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement