scorecardresearch
 
Advertisement

Nusrat Jahan और Nikhil Jain के र‍िश्तों में दरार, BJP ने शादी पर उठाए सवाल

Nusrat Jahan और Nikhil Jain के र‍िश्तों में दरार, BJP ने शादी पर उठाए सवाल

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का निखिल जैन से शादी खत्म करने का मामला अब सियासी होता जा रहा है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट में कहा कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां की शादी किससे है और वह किसके साथ रह रही हैं, यह उनकी निजी जिंदगी का मामला है. इस बात की किसी को फिक्र नहीं होनी चाहिए, लेकिन एक निर्वाचित प्रतिनिधि के तौर पर संसद में इस बात का रिकॉर्ड है कि उनकी शादी निखिल जैन से हुई है. तो क्या उन्होंने संसद में झूठ बोला था? ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Trinamool Congress MP and actress Nusrat Jahan's case of ending a marriage with Nikhil Jain is now becoming political. BJP leader Amit Malviya said in a tweet that to who is TMC MP Nusrat Jahan married and with whom she is living, it is a matter of her personal life. No one should worry about this, but as an elected representative, there is a record in Parliament that she is married to Nikhil Jain. So did he lie in Parliament? Watch this full report for more details.

Advertisement
Advertisement