खरगोन में रामनवमी के दौरान हिंसा और आगजनी का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ कि अब रमजान में अजान के खिलाफ जय हनुमान का दौर चल पड़ा है. अभी सबकुछ बातों की शक्ल में है, लेकिन किसी दिन किसी की अक्ल फिरी तो फिर हिंसा हो सकती है. दरअसल लाउडस्पीकर मस्जिदों से हो रही पांचों वक्त की नमाज के खिलाफ महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक के कई संगठन सामने हैं. उनकी मांग है कि लाउडस्पीकर्स से अजान का शोर बंद हो वो भी फौरन. इस पर राजनीति भी पूरे जोर पर है. देखें क्या बोले गिरिराज सिंह.
Amid the rise in cases of hate speeches and communal violence in several parts of the country during Ram Navami, now BJP has called for a ban on the use of loudspeakers during azaan. Watch what BJP leader Giriraj Singh said.