scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Abbas Exclusive: मोदी शासन में क्या डरे हुए हैं मुसलमान? देखें मुख्तार अब्बास का जवाब

Mukhtar Abbas Exclusive: मोदी शासन में क्या डरे हुए हैं मुसलमान? देखें मुख्तार अब्बास का जवाब

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक के साथ बातचीत की. उन्होंने BJP सरकार के शासन वाले राज्यों में लग रहे धार्मिक भेदभाव के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस देश में वह लोग डरे है जो इस बात को लेकर विचलित हैं कि देश में शांति और सुरक्षा का माहौल है. जो लोग भी इस तरह के माहौल से डरे हुए हैं वही पुलिस की कार्रवाई से डरे हुए हैं. बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि देश में आतंक का माहौल कंट्रोल हुआ है इसलिए कुछ लोग अनकंट्रोल हो गए हैं. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

Union Minister of Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi spoke with Aajtak. He responded to the allegations of religious tensions in BJP ruled states. He said that some people are disturbed by peace and safety in the country. He added that terrorism is under control and that's making a few 'uncontrolled'. Watch this conversation.

Advertisement
Advertisement