scorecardresearch
 
Advertisement

Yog Diwas पर Congress नेता का विवादित बोल! BJP leader Parvesh Verma ने राहुल-प्रियंका पर बोला हमला

Yog Diwas पर Congress नेता का विवादित बोल! BJP leader Parvesh Verma ने राहुल-प्रियंका पर बोला हमला

दुनियाभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है. सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी. जिसे लेकर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. वीडियो में देखें बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सिंघवी के बयान को लेकर क्या कहा.

The debate over using the religious word OM in Yoga Asanas has once again reignited. On international Yoga day, Congress's Abhishek Manu Singhvi put out a tweet over Om chants during performing the asanas created controversy. BJP leader Parvesh Verma attacks Congress Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi over Singhvi's remarks on Yoga. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement