अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 12 वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियां पर चर्चा की. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने मंत्रियों से कहा कि वे 10 के समूहों में सांसदों से मिलें और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों बारे में बताएं. देखें वीडियो.
Big BJP huddle ahead of upcoming assembly polls. BJP President JP Nadda held a crucial high-level meet with high-profile union ministers and senior party leaders to brainstorm the party's agenda. Home Minister Amit Shah was also present during the meeting. Watch the video to know more.