scorecardresearch
 
Advertisement

अगर नहीं आया जनसंख्या न‍ियंत्रण कानून तो..., देखें सांसद रव‍ि क‍िशन का बयान

अगर नहीं आया जनसंख्या न‍ियंत्रण कानून तो..., देखें सांसद रव‍ि क‍िशन का बयान

भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर नेताओं की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. इस बीच भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा है कि हम तभी विश्व गुरू बन सकते हैं, जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाएगा. जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यह बिल बहुत जरूरी है. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं यह बिल क्यों पेश करना चाहता हूं. मैं इस बिल को सिर्फ विकास के पहलू से देख रहा हूं न कि जाति या धर्म के पहलू से. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement