बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि अगर शुक्रवार को पत्थरबाजी होगी तो शनिवार को बुलडोजर जरूर चलेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार है. बता दें कि 10 जून को पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में भी जमकर हिंसा और पत्थरबाजी हुई. इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है. 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज हुईं. 306 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई. प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नज़ीर बनेगी.