scorecardresearch
 
Advertisement

'राममंद‍िर के उद्घाटन पर अखिलेश यादव को न बुलाया जाए न प्रवेश दें', बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की मांग

'राममंद‍िर के उद्घाटन पर अखिलेश यादव को न बुलाया जाए न प्रवेश दें', बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की मांग

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोंरो पर हैं. इसी बीच कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, उनको न बुलाया जाए. देखें वीडियो.

Politics has intensified on the consecration ceremony of Ram Lalla in Ayodhya on 22 January. BJP MP from Kannauj Lok Sabha seat subrat pathak has written a letter to the Ram Mandir Trust. He wrote that those who opened fire on Ram devotees should not be called. Watch the video.

Advertisement
Advertisement