scorecardresearch
 
Advertisement

BJP attacks Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता ने vaccine पर केंद्र को घेरा, Mukhtar Naqvi ने कहा- राहुल के पास तथ्यों की कंगाली

BJP attacks Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता ने vaccine पर केंद्र को घेरा, Mukhtar Naqvi ने कहा- राहुल के पास तथ्यों की कंगाली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार को घेरा. ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा- जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं. जिसके बाद बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला शुरू कर दिया. भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और मौजूदा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- राहुल गांधी के पास तथ्यों की कमी है. भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस. देखें वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi attacks the Modi Government over-vaccination program. In his latest tweet, Rahul had written- July has come, the vaccine has not arrived. After that, BJP leader and Union Minister for Minority Affairs Mukhtar slams Rahul Gandhi and said he has lack of facts. Congress is trying to create confusion among the people. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement