scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen की ज्यादा मांग पर घिरी Kejriwal Govt, देखें क्या बोले केंद्रीय मंत्री Mukhtar Abbas Naqvi

Oxygen की ज्यादा मांग पर घिरी Kejriwal Govt, देखें क्या बोले केंद्रीय मंत्री Mukhtar Abbas Naqvi

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में पैदा हुए ऑक्सीजन संकट से काफी हाहाकार मचा था. तब बड़े-बड़े शहरों में लोग ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे, अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत थी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक ऑक्सीजन ऑडिट टीम बनाई गई थी, जिसकी शुरुआती रिपोर्ट अब सामने आई है. रिपोर्ट में दिल्ली सरकार द्वारा तब किए गए ऑक्सीजन संकट के दावे को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जब दिल्ली सरकार द्वारा 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग का शोर मचाया जा रहा था. तब दिल्ली को सिर्फ 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी. इस रिपोर्ट पर बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार को घेर रही है. देखें

The Supreme Court audit panel alleges that Delhi government has exaggerated oxygen demand during the second covid wave. The panel also alleges that the Delhi government sought 4 times more oxygen than required during the second wave. BJP's leaders asks Kejriwal government what was the need to spike the demand when whole nation was struggling. Watch what Mukhtar Abbas Naqvi said.

Advertisement
Advertisement