नई दिल्ली में रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के दिग्गज बीजेपी नेताओं ने शिरकत की. बैठक का मुख्य एजेंडा पांच राज्यों में होने जा रहे है विधानसभा चुनाव को लेकर था. अगले साल यानी 2022 में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. जिनमे गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर शामिल हैं. लेकिन बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश चुनाव पर है. इसलिए आगामी चुनावों से जुड़ा एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुना गया. कहते हैं कि उत्तर प्रदेश ही देश की राजनीति की दिशा और दशा तय करता है. देखें वीडियो.
The Bharatiya Janta party goes into poll mode. A mega national executive meet was held by the saffron party at NDMC center in Delhi. BJP president JP Nadda chaired the key-high level meet, and Prime minister Modi delivered the concluding remarks. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath gets a key role at the meeting. The meeting comes in the backdrop of by-polls in which BJP has got mixed results. Minister of State for Finance of India, Nirmala Sitharaman explained why CM Yogi gets a role at the meeting. Watch the video to know more.