scorecardresearch
 
Advertisement

BJP On Bengal SSC Scam: शिक्षा भर्ती घोटाले पर TMC पर हमलावर हुई BJP, मीनाक्षी लेखी बोलीं- ममता अब तक क्यों चुप हैं?

BJP On Bengal SSC Scam: शिक्षा भर्ती घोटाले पर TMC पर हमलावर हुई BJP, मीनाक्षी लेखी बोलीं- ममता अब तक क्यों चुप हैं?

पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में जनता को किस कदर लूटा गया, इसके लगातार सबूत मिल रहे हैं. भर्ती घोटाला में आरोपी अर्पिता के घर फिर से नोटों का पहाड़ मिला है. उत्तरी चौबीस परगना के बेल्घोरिया में अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कल छापे में 27 करोड़ नब्बे लाख रुपये कैश मिले हैं. साथ ही 6 किलो सोना भी मिला है. यानी कि भ्रष्टाचार का बही-खाता लगातार मोटा और भारी होता जा रहा है. बंगला में हो रहे इस भ्रष्टाचार पर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी लगातार एक के बाद एक निशाने साध रही है. देखिए मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉफ्रेंस में क्या कहा.

ED has seized a lot of money from the place of TMC MLA Partha Chatterjee. After which politics has been started. BJP is continuously slamming TMC for this. BJP is saying why Mamta Banerjee is quiet on all this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement