scorecardresearch
 
Advertisement

'राहुल जी कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो', Prakash Javadekar का पलटवार

'राहुल जी कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो', Prakash Javadekar का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कोरोना को समझ नहीं पाई, उन्होंने कहा कि अगर सरकार सही रणनीति नहीं अपनाएगी तो कोरोना की लहर फिर आएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना सियासी नहीं देश का मामला है. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार की गलती से लाखों लागों की मौत हुई. राहुल गांधी ने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ानी होगी. अब इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को जवाब दिया है. देखें क्या बोले प्रकाश जावड़ेकर.

Congress leader Rahul Gandhi said on Friday, "The problem is that PM (Narendra Modi) and the Centre have not been able to understand Covid. It is not just a disease but an evolving disease...the more time it gets...it becomes even more dangerous." Now, the Union Minister Prakash Javadekar hit back at rahul Gandhi. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement