scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Protest against Mamata Banerjee: संसद तक टीचर घोटाले की गूंज, बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

BJP Protest against Mamata Banerjee: संसद तक टीचर घोटाले की गूंज, बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

संसद तक टीचर घोटाले की गूंज देखी गई. टीचर भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर जो भारी मात्रा में कैश बरामद किय गया उसको लेकर सोमवार को संसद के बाहर बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन किया. संसद के बाहर ममता के खिलाफ प्रदर्शन में स्लोगन और पोस्टर दिखाए गए. बीजेपी ममता के खिलाफ नारेबाजी भी की. बीजेपी ने मांग उठाई की ममता बनर्जी को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. इस तरीके से ममता बनर्जी की मुसीबतें भी बढ़ रही हैं और इसको लेकर ही संसद में ये विरोध-प्रदर्शन किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

On Monday, the BJP protested against the TMC outside Parliament over the huge amount of cash recovered from the house of Arpita Mukherjee, a close aide of Partha Chatterjee in the teacher recruitment scam. Slogans and posters were displayed in the protest against Mamata Banerjee outside Parliament. BJP also raised slogans against Mamata. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement