scorecardresearch
 
Advertisement

Arpita Mukherjee: कोलकाता में बवाल..बीजेपी ने दागे 'दीदी' पर तीखे सवाल! देखें क्या लगाए आरोप

Arpita Mukherjee: कोलकाता में बवाल..बीजेपी ने दागे 'दीदी' पर तीखे सवाल! देखें क्या लगाए आरोप

इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई के कई बड़े बड़े छापों की खबरों आपने अभी तक देखी और सुनी होंगी. लेकिन कोलकाता के टॉलीगंज में जो दिखा, वो नजारा शायद ही किसी ने कभी देखा होगा. फिल्म एक्ट्रेस और बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की खासमखास अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार सुबह जब ईडी की टीम दाखिल हुई तो उन्हें भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि कितना बड़ा खजाना उनके हाथ लगने वाला है. अब इसको लेकर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी नेताओं ने दीदी पर तीखे सवाल दागे. देखें ये रिपोर्ट.

ED had recovered 21 crore cash from house of film actress and Bengal minister Partha Chatterjee's special friend Arpita Mukherjee on Friday. Now BJP is constantly targeting the Mamta government regarding this.

Advertisement
Advertisement