scorecardresearch
 
Advertisement

सीडब्ल्यूसी की बैठक में दिखी कांग्रेस नेताओं का चाटुकारिता, देखें ऐसा क्यों बोले संबित पात्रा

सीडब्ल्यूसी की बैठक में दिखी कांग्रेस नेताओं का चाटुकारिता, देखें ऐसा क्यों बोले संबित पात्रा

सोमवार को भारतीय जनता के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. संबित पात्रा ने कहा- कांग्रेस के सीनियर नेता तारिक हमीद करैरा ने सरदार पटेल को लेकर प्रशन खड़ा किया. उनका एक ही उद्देश्य था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की मीटिंग में था कि राहुल गांधी को पुण: कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में स्थापित करना. गांधी परिवार वह परिवार है जिसकी विरासत नेहरू जी से राहुल गांधी तक चली आ रही है. और उन्होंने इसी प्रकरण में सरदार पटेल को नींचा करके दिखाया. तो स्वाभाविक रूप से ये चाटुकारिता की परिकाष्ठता है. कांग्रेस नेता ने पटेल को बदनाम किया. देखें वीडियो.

Bharatiya Janata Party national spokesperson Sambit Patra holds a press conference on Monday and attacked Congress. Sambit Patra says- Sardar Patel was insulted in the Congress Working Committee meeting. Citing media reports, Sambit says- Tariq Hameed Karra made anti-Patel remarks. Patel was vilified in the meet. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement