5 राज्यों का किसान प्लैन तैयार है, लक्ष्य भी तय है - हर हाल में बीजेपी को हराना है. जो ऐलान राजधानी में किया वो मिशन बंगाल आज शुरू हो गया. किसान संगठनों की टीम आज बंगाल में आर पार की जंग में भिड़ गई है. एमएसपी और तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग आज बंगाल के चुनावों में हुंकार मार रही थी. अब सवाल ये है कि जब चुनाव 5 राज्यों में हैं तो किसान नेता बंगाल में ही क्यों गए. देखें किसान नेता ने क्या दिया जवाब.