scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Apology: 'मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं', BJP से ससपेंड होने के बाद नूपुर शर्मा का बयान

Nupur Sharma Apology: 'मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं', BJP से ससपेंड होने के बाद नूपुर शर्मा का बयान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया था. अल्पसंख्यक समुदाय और पुलिसकर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें पथराव की वजह से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. कानपुर में यह बवाल बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के दिए विवादित बयान के बाद मुस्लिम संगठनों के बुलाए बाजार बंद को लेकर हुआ था. दरअसल, हाल ही में ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान बयान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था. बीजेपी से सस्पेंड होने के बाद नूपुर शर्मा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है. देखें ये वीडियो.

Nupur Sharma Controversy: In Kanpur, the ruckus took place on Friday over the market bandh called by Muslim organizations after the controversial statement given by BJP leader Nupur Sharma. Recently, BJP leader Nupur Sharma made a controversial statement about Prophet Muhammad during a TV debate regarding the Gyanvapi case. Nupur Sharma's apology statement has come to light after being suspended from the BJP, which clarifies her controversial remark. Watch this video.

Advertisement
Advertisement