scorecardresearch
 
Advertisement

'ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार की शिरोमणि है', बीजेपी का TMC पर निशाना

'ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार की शिरोमणि है', बीजेपी का TMC पर निशाना

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है. जिसके बाद से बीजेपी लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रही है. इस क्रम में आजतक से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार की शिरोमणि है. उन्होंने सवाल किया कि इस मामले में ममता के चुप्पी साध लेने का कारण क्या है? देखे भाजपा नेता ने क्या कुछ कहा.

West Bengal minister Partha Chatterjee has been arrested by the ED in connection with the teacher recruitment scam. At the same time, more than 21 crore cash has been recovered from the house of his close friend Arpita Mukherjee. Since then, BJP is continuously targeting the Mamta government.

Advertisement
Advertisement