scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Vs Congress: परिवारवाद, महंगाई और प्राइवेटाइजेशन पर BJP ने दिया जवाब, देखें क्या कहा

BJP Vs Congress: परिवारवाद, महंगाई और प्राइवेटाइजेशन पर BJP ने दिया जवाब, देखें क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है. कभी दो सीटों पर सिमटने वाली पार्टी अब पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है. वहीं कांग्रेस नेता महंगाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस ने हाल ही में देशभर में प्रदर्शन भी किए हैं. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़कर रख दिया है इसलिए कांग्रेस भी हमलावर होने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. परिवारवाद, महंगाई और प्राइवेटाइजेशन पर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने डिबेट के दौरान कांग्रेस को जवाब दिया है. देखें ये वीडियो.

Congress leaders are fiercely targeting the BJP regarding inflation. Congress has recently held demonstrations across the country due to inflation and rising oil prices. Congress is leaving no stone unturned to attack the Modi government. BJP spokesperson Shahzad Poonawalla replies to Congress during the debate over inflation and privatization. Watch this video.

Advertisement
Advertisement