नेशनल हेराल्ड केस पर हमलों की बौछार की रफ्तार तेज हो गई है. इस बीच आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए तंज कसा है. कांग्रेस ने इस केस में एक्शन के बाद कहा था कि अब याचना नहीं रण होगा. इस पर बीजेपी की तरफ से जवाब दिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अब कांग्रेस के नेता पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रहे हैं. देखें संबित पात्रा की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.