scorecardresearch
 
Advertisement

BJP की टीम मुख्य चुनाव अधिकारी से मिली, Mamata पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

BJP की टीम मुख्य चुनाव अधिकारी से मिली, Mamata पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

नंदीग्राम में हुए हादसे के बाद से ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं और टीएमसी और खुद बंगाल सीएम विपक्षी पार्टियों पर हमले के आरोप लगा रही है. टीएमसी कार्यकर्ता व नेता चुनाव आयोग पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद बीजेपी की भी एक टीम मुख्य चुनाव अधिकारी से मिली। बीजेपी ने ममता पर झूठ बोलने और साजिश रचने का आरोप लगाया है.

Mamta Banerjee has been in the hospital since the accident yesterday. TMC and the Bengal CM herself have been accusing the opposition parties of this attack. TMC workers and leaders reached the EC and lodged a complaint. After this, a BJP team also met the Chief Election Officer and accused Mamata of lying and conspiring.

Advertisement
Advertisement