भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के साथ दो राज्यों में सरकार भी बना ली है. राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक सरकार में सीएम के साथ ही दो-दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. विधानसभा स्पीकर के नाम का भी सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही ऐलान हो गया. सीएम से स्पीकर तक, जातीय समीकरणों का ध्यान रखते हुए पार्टी ने अलग-अलग जाति-वर्ग से आने वाले 12 चेहरों के सहारे बीजेपी ने हिंदी पट्टी के राज्यों का राजनीतिक गणित साधने के लिए रणनीतिक बिसात बिछा दी है.